कल्याण डोम्बिवली में बाहर से आनेवालों पर मनपा की पैनी नजर - डॉ. प्रतिभा पानपाटिल
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Dec 07, 2021
- 295 views
कल्याण ।। कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में बाहर देशों से आने वाले लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है इसी क्रम में अब दुबई से कल्याण आए दो लोगों में कोरोना पॉजिटिव होने के लक्षण पाए गए जिसके पश्चात दोनों का नमूना जीनोम सीक्वेंस के लिए भेज दिया गया है ऐसी जानकारी डॉ प्रतिभा पानपाटिल ने दी है उन्होंने कहा कि फिलहाल यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है ।
गौरतलब हो कि बाहर के देशों में ओमीक्रांन वायरस फैलने के पश्चात वहां से लोगों का पलायन धीरे-धीरे शुरू हो चुका है जिसके तहत अब तक कल्याण में करीब 318 नागरिकों की लिस्ट शासन की तरफ से मनपा को मिला है इनमें से 306 नागरिकों को ट्रेस कर लिया गया है जबकि 12 नागरिकों के बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है मनपा की तरफ से लगातार इन 12 लोगों की खोजबीन की जा रही है वही इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए डॉ प्रतिभा ने बताया की दुबई से आए हुए 2 नागरिकों में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य है दोनों को होम को कोरंटाइन कर दिया गया है और यह पता लगाया जा रहा है कि वह किस किस के संपर्क में आए थे विदित हो कि अभी हाल ही में नाईजीरिया से कल्याण मनपा क्षेत्र में आये 2 व्यक्ति भी पॉजिटिव पाये जा चुके हैं जो कि कल्याण डोंबिवली क्षेत्र के ही रहिवासी थे लगातार कल्याण में बाहर देशों से आने वाले लोगों के पॉजिटिव होने की खबर से मनपा भी सकते में आ गई है डॉ प्रतिभा पानपाटिल ने बताया कि अब तक 318 लोगो की लिस्ट आ चुकी है पर यह लिस्ट और भी बढ़ सकता है इसलिए हमें सतर्क रहने व मास्क का उपयोग करने तथा हाथो को सेनेटाइज करने की सख्त आवश्यकता है ।
रिपोर्टर