प्रदेशाध्यक्ष पटोले के आश्वासन के बाद भी नही भरे कांग्रेसियों ने मनपा का बकाया 30 लाख का मालमत्ता कर

कल्याण ।। कल्याण कांग्रेस द्वारा कार्यालय की जमीन का बकाया 30 लाख मालमत्ता कर ना भरे जाने के चलते कांग्रेस भवन बनाने के लिए कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका से अनुमति नहीं मिल पाई है जिसके चलते कल्याण कांग्रेस के कार्यकर्ता अभी तक भवन विहीन हैं हैरत की बात तो यह है कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्वारा15 दिन के अंदर कर भरने का आश्वासन भी हवा हवाई बनकर रह गया है ।

विदित हो कि कल्याण के तिलक चौक परिसर में कांग्रेस का मध्यवर्ती कार्यालय बनाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा भूखंड दान किया गया परंतु 14 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी आज तक कांग्रेस भवन का निर्माण नहीं हो सका बताया जाता है कि कांग्रेस द्वारा इस जमीन का बकाया ३० लाख २८ हजार ४२४ ८ मालमत्ता कर अभी तक नहीं भरा जा सका है जिसके कारण कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका ने इस आरक्षित भूखंड पर भवन निर्माण करने की अनुमति नहीं प्रदान की है वही इसके पीछ कांग्रेस में फैली गुटबाजी को भी मुख्य कारण बताया जा रहा है जिसके कारण कांग्रेस भवन अभी तक उपेक्षा का शिकार बना रहा ।

वही 2 महीने पूर्व कांग्रेस प्रदेशाधक्ष नाना पटोले एक कार्यक्रम के निमित्त कल्याण में आए हुए थे उस समय उनके समक्ष कांग्रेस कार्यालय के आरक्षित भूखंड की बकाया ३० लाख २८ हजार ४२४ ८ राशि भरने का मुद्दा रखा गया तब उन्होंने 15 दिनों में इस राशि को भरने का आश्वासन दिया था परंतु उनका आश्वासन भी पानी के बुलबुले की तरह ही निकला और 2 महीने बीतने के बाद भी बकाया राशि मनपा में नहीं जमा की जा सकी जिसके चलते आज तक या भूखंड अपेक्षित ही पड़ा है ।

मौजूदा समय में कांग्रेस की स्थिति देखी जाए तो उसके मात्र चार नगरसेवक ही कल्याण डोंबिवली मनपा में हैं जिनमें से तीन डोंबिवली के तो एक कल्याण पूर्व के हैं वहीं 2015 के चुनाव में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल पाया ऐसे में जो बचे खुचे कांग्रेस के नेता है उन्होंने किसी तरह 4-5 लाख रुपयों का इंतजाम तो कर लिया पर बाकी के पैसों का अभी तक इंतजाम नही हो पाया है वही बकाया कर ना भरे जाने से मनपा की तरफ से उक्त जमीन पर व्याज भी बढ़ता जा रहा है ऐसे में कांग्रेस कैसे कर भर पाएगी औऱ यह प्रश्न उसके सामने आकर खड़ा हो गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट