गोदाम की छत पर रखे भंगार में भीषण आग

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में प्रतिदिन आग लगने की घटना घटित हो रही है। इसी क्रम में आज दोपहर के समय राहनाल ग्राम पंचायत स्थित एक गोदाम की छत पर इकठ्ठा कर रखे गये भंगार में भीषण आग लगने की घटना हुई है। इस अग्निकांड की जानकारी मिलने के बाद भिवंडी मनपा की दमकल विभाग की गाड़ी पहुँच कर दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार अंजूरफाटा के पास राहनाल ग्राम पंचायत सीमा अंर्तगत मुनीसुरत कंपलेक्स के एक दो मंजिला गोदाम की इमारत पर कपड़े की चिंदी, गत्ते पुट्ठा और प्लास्टिक का भारी मात्रा में इकठ्ठा कर रखा गया था जिसमें आज बुधवार दोपहर के समय अचानक आग लग गयी। आग देख पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी जिसके कारण गोदामों में काम कर रहे मजदूर जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। हालांकि इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। समाचार लिखने तक कुलिंग का काम शुरू था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट