सहायक आयुक्त की छुट्टी के दरमियान खड़ाकर दिया मोबाइल टाॅवर

भिवंडी मनपा की लापरवाही उजागर

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त व बीट निरीक्षक दोनों एक साथ एक सप्ताह के लिए अवकाश पर चले जाने के कारण इंडस टाॅवर कंपनी ने जब्बार कंपाउंड की मुख्य सड़क के किनारे ही जंबों मोबाइल टाॅवर खड़ा कर देने का मामला प्रकाश में आया है। एकाएक सड़क के किनारे खड़े इस जंबो मोबाइल टाॅवर और मनपा अधिकारियों की सांठगांठ को लेकर शहर में चर्चा का बाज़ार गर्म है। बतादे कि प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त दिलीप खाने व बीट निरीक्षक विराज भोईर दोनो एक ही समय में एक सप्ताह के लिए अवकाश पर चले गयें थें। इसी दरमियान मेसर्स इंडस टाॅवर लिमिटेड, पेंटागाॅन पुणे की कंपनी तथा भिवंडी निवासी हयातुल्ला तजमुल खान ने मौजे नागांव -2, जब्बार कंपाउंड के सर्व नंबर 91/14 के पास सड़क के फुटपाथ की जमीन पर लगभग 100 फुट  ऊँचाई वाले मोबाइल टाॅवर खड़ा कर दिया। जिसकी जानकारी व शिकायत मिलने पर इस प्रभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त का चार्ज संभाल रहे फैसल तातली ने अपने दल बल के साथ निर्माणाधीन टाॅवर का निरीक्षण किया और कार्रवाई करते हुए टाॅवर को तत्काल निकालने के लिए आदेश जारी किया था। भिवंडी शहर में अवैध मोबाइल टाॅवर का गोरखधंधा क्या मनपा अधिकारियों की शह में तेजी से फल फूल रहा है। मनपा अधिकारी इस मामले में "दोधारी तलवार" चला रहे हैं। जानकारी के बावजूद पहले वे टाॅवर लगने देते है शिकायत आई तो औपचारिक कार्रवाई, अथवा अवकाश पर चले जाना, दबाव बढ़ा तो जांच पड़ताल का हवाला और किसी ने ध्यान नहीं दिया वारे - न्यारे ? इस प्रकार का प्रश्नचिह्न पालिका प्रशासन पर दक्ष नागरिकों ने लगाया है। सुत्रो की माने तो भिवंडी पालिका पहले से ही विभिन्न कंपनियों के लगभग 350 मोबाइल टाॅवर का दंश झेल रही है। इस अवैध टाॅवर को लेकर इसी परिसर के समाजसेवक व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर सचिव देवांनद आर. गौड ने मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख व सहायक आयुक्त दिलीप खाने तथा प्रदूषण विभाग कल्याण को लिखित पत्र देकर शिकायत दर्ज करवाया है। इसके साथ ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि मुद्दा गरमाते देख सहायक आयुक्त ने मोबाइल टाॅवर कंपनी के मालिक तथा जमीन मालिक को महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगररचना अधिनियम 1966 के कलम 53 (1) अन्वये नोटिस जारी कर दिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट