
बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर भिवंडी तहसीलदार कार्यालय के सामने प्रदर्शन। चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 09, 2021
- 492 views
भिवंडी।। बाबरी मस्जिद तोड़ने के खिलाफ 6 दिसंबर को तहसीलदार कार्यालय के सामने,राजीव गांधी उड़ान पुल के नीचे ठाणे जिला सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के चार सदस्यों ने प्रदर्शन किया था। जिसकी जानकारी मिलने पर निजामपुरा पुलिस ने चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बाबरी मस्जिद के बरसी पर भिवंडी तहसीलदार कार्यालय के सामने ठाणे जिला सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इंडिया के सचिव कल्याण फरदीन जमील पैकर के साथ बंगालपुरा निवासी मोईनुद्दीन गुलाम हुसैन मोमिन, शांतिनगर संजय नगर निवासी रियाज अली सैयद और शांतिनगर भाजी मार्केट निवासी इरफान अली शेख ने मिलकर बाबरी मस्जिद विध्वंस के खिलाफ तहसीलदार कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। मोइनुद्दीन मोमिन, रियाज सैय्यद और इरफान शेख को भादंवि की धारा 149 व महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 68 के तहत नोटिस जारी कर प्रदर्शन ना करने के लिए पुलिस ने नोटिस दिया था। इसके बावजूद चारों ने नोटिस का अवहेलना करते हुए तहसीलदार कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जिसके कारण चारों के खिलाफ भादंवि की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही सीआरपीसी की धारा 1873 की धारा 41(अ)(1) के तहत नोटिस दी गयी है।
रिपोर्टर