
कोव्हिड का टीका नहीं लगवाने वालो पर कार्रवाई शुरू, काई दुकानें सील, वसूला गया दंड
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 10, 2021
- 879 views
भिवंडी।।भिवंडी मनपा प्रशासन ने कोव्हिड का टीका नहीं लगवाने वाले दुकानदार,कंपनियां,कारखाने और नागरिकों पर आर्थिक दंडात्मक कार्रवाई करते हुए काई दुकानों को सील करने की प्रकिया शुरू कर दी है। पहले दिन मंगलवार को हुई कार्रवाई में मनपा प्रशासन ने 44 हजार रुपये दंड वसूलते हुए लगभग तीन दर्जन से ज्यादा दुकानें सील कर दी है। वही पर सुबह से मनपा मुख्यालय में सुरक्षा रक्षको द्वारा आने जाने वाले सभी नागरिकों सहित मनपा कर्मचारियों से वैक्सीनेशन संबंधी कागज़पत्र व पूछताछ की जा रही थी। बतादें कि मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी नागरिकों, दुकानदारों, प्रतिष्ठानों में काम कर रहे मजदूरों को वैक्सीन लगवाने के लिए आह्वान किया था तथा कोव्हिड का टीका नहीं लगवाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किया था। इसी क्रम में मनपा कर्मचारियों ने आज सुबह मंगलवार से कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। मनपा प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन संबंधी उठाऐ गये इस प्रकार के कदम से शहर में हड़कंप मच गया है।
प्रभाग समिति क्रमांक 05 के सहायक आयुक्त गिरीष घोष्टेकर सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 11 जगहों पर वैक्सीनेशन संबंधी जांच पड़ताल करने पर 02 होटल और एक बेकरी में काम करने वाले मजदूर वैक्सीनेशन से वंचित मिलें। जिसके कारण दोनों होटल और बेकरी को मनपा अधिकारियों ने सील कर दिया। इसके आलावा तीनों प्रतिष्ठानों के मालिकों पर 10-10 हजार रुपये का दंड पर लगा दिया गया। किन्तु कल वैक्सीन लगवाने की विनती करने के कारण होटल व बेकरी का सील खोल दी गयी है। इसके आलावा 08 जगहों पर वैक्सीनेशन लगाने की जांच पड़ताल करते समय दुकानों में काम करने वाले मजदूर मास्क नहीं पहने मिलें जिसके कारण प्रत्येक मजदूरों को 500 रुपये के हिसाब से 14 हजार रुपये का दंड लगाया गया। इस प्रभाग में एक दिन की कार्रवाई में कुल 44 हजार रुपये दंड वसूल किया गया है। इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक 04 के भूभाग क्रमांक 6,7 अंर्तगत 32 व्यावसायिक जगहों पर नियंत्रण अधिकारी डाॅ. बाबर मेडम व कार्यालय अधीक्षक संजय पुण्यार्थी के नेतृत्व में कोव्हिड वैक्सीनेशन संबंधी जांच पड़ताल की गयी। जिसमें से वैक्सीन नही लेने वाले 04 व्यावसायिक केन्द्रों को सील कर दिया गया है। प्रभाग समिति क्रमांक 02 अंर्तगत सहायक आयुक्त फैसल तातली ने कोव्हिड नियमों का पालन नहीं करने और वैक्सीन नहीं लगवाने वाले दो दुकानें को सील कर दिया है। इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर