
कृषि विभाग विभाग द्वारा बनवाई गयी पानी के टंकी में भष्ट्राचार - मनसे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 10, 2021
- 744 views
भिवंडी।। भिवंडी के चविद्रा स्थित कृषि विभाग की नर्सरी में सिंचाई के लिए 40 लाख रुपये खर्च कर पानी की टंकी निर्माण करवाया गया है। इस टंकी के निर्माण कार्य पूरा होने के पहले टंकी पैंट कर बिल निकाल लेने का आरोप महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना भिवंडी तालुका अध्यक्ष परेश चौधरी ने लगाते हुए ठेकेदार व संबधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मनसे पदाधिकारी परेश चौधरी के अनुसार 4 फरवरी 2020 को राज्य सरकार के कृषि विभाग ने कृषि उद्यान विभाग के सुदृढ़ीकरण योजना के तहत भिवंडी चविंद्र में पानी की टंकी और बोरवेल के निर्माण को मंजूरी दी थी।जिसमें कुल 32 लाख 64 हजार 21 रुपये में पानी की टंकी का निर्माण और बोरबेल के निर्माण के लिए 8 लाख 63 हजार 42 रुपये समय स्वीकृत किया गया था। ठाणे जिला परिषद ग्रामीण पानी पुरवठा विभाग मार्फत इस टंकी का निर्माण करवाया गया। लेकिन इस संबंध में शिकायत दर्ज करने के बाद, ठेकेदार ने टंकी को बिना प्लास्टर किए पेंट कर दिया है और काम पूरा होने का प्रमाण पत्र देकर बिल भी निकाल लिया है। इस प्रकार का खुलासा माहिती अधिकार अधिनियम के तहत हुआ है। उन्होंने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि जब बोरवेल स्थापित नहीं किया गया है. इसके बावजूद कृषि विभाग ने ठेकेदार को पूरी राशि का भुगतान कैसे कर दिया है। बतादें कि इसी नर्सरी में पहले से एक कुंआ है। जिससे नर्सरी की सिंचाई होती रही है।
रिपोर्टर