बाजार की सम्स्ययों को लेकर स्थानीय विधायक से मिले रामगढ़ के व्यवसायी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Dec 10, 2021
- 775 views
रामगढ़ (कैमूर ) ।। स्थानीय रामगढ़ बाजार स्थित देवहलीया जीप स्टैंड के समीप बंगाली सेठ के आवास पर हुई बैठक जिसमे स्थानीय विधायक सुधाकर सिंह व्यवसायियों के समस्याओं से अवगत हुए और तुरंत वरीय अधिकारियो से बात कर निष्पादन करने का दिया आदेश करीब घंटो तक व्यवसायियों से चर्चा की वही मौके पर बंगाली सेठ राजू वर्मा,राजेश चौरसिया,संदीप सेठ,कन्हैया साह,मंटू सेठ इत्यादी लोग मौजुद रहे।


रिपोर्टर