
ससुराल वालों पर अपनी धौंस जमाने के लिए करता था चोरी, शादी के पहले हो गया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 10, 2021
- 531 views
चोरी के 5 मोटरसाइकिल, 05 कार व सोने का आभूषण बरामद
भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्रों में चोरी, डकैती, वाहन चोरी, ठगी जैसे अनेक अपराध दररोज घटित हो रहे है। जिसके कारण ठाणे शहर जिला के अपर पुलिस उपायुक्त अनिल कुंभारे, भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने परिमंडल -2 भिवंडी के प्रत्येक पुलिस थानों में पुलिस अधिकारियों की अपने अपने क्षेत्रों में सतर्क गस्त बढ़ाने के साथ - साथ आपराधिक घटनाओं में लिप्त बदमाशो को जेल भेजने के लिए आदेश दिया है। इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त ( पूर्व विभाग) प्रशांत ढोले और शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शितल राऊत के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक रविंद्र पाटिल को मिली गुप्त सूचना के अधार पर पाइपलाइन टेमघर गांव निवासी शिवसिंग अमीरसिंग बावरी (20) नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के दरमियान शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज 05 मामले और ठाणे जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज 06 मामले कुल 11 मामले का खुलासा हुआ है। वही पर गिरफ्तार आरोपी बावरी के पास से सोने का मंगलसूत्र,5 मोटरसाइकिल,5 कार कुल 6,39,000 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया गया है।
इस मामले में भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने पत्रकार परिषद आयोजित कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी बावरी ने शांतिनगर पुलिस थाना में चैन स्नैचिंग के एक मामले, मोटरसाइकिल चोरी के 04 वारदाते, नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत इको कार चोरी के दो मामले,कलवा पुलिस थाना अंर्तगत झेन कार चोरी के एक मामले का अंजाम दिया है। इसके पास से 2 तोले का मंगलसूत्र, 05 मोटरसाइकिल और 05 कार कुल 6,39,000 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया गया है। पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शिवसिंग की अगले माह में शादी होने वाली थी जिसके कारण ससुराल पक्ष में अपनी पैंठ व धौंस जमाने के लिए उक्त प्रकार के विभिन्न अपराधों का अंजाम देकर धन इकठ्ठा कर रहा था। हालांकि इस अपराध में और कई बदमाशो की होने की शंका जताई जाती है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
रिपोर्टर