मित्र ने किया साथी मित्र पर चाकू से हमला, गांजा पीने के पैसे को लेकर हुआ था विवाद

भिवंडी।।भिवंडी के स्लम क्षेत्रों में गांजा,मादक पदार्थ, प्रतिबंधित नशीली दवाइयां की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। जिसके कारण आऐ दिन मारपीट, विभिन्न आपराधिक घटित होना जैसे आम बात हो गयी है। इसी क्रम में निजामपुरा पुलिस थाना अंर्तगत बाबा सेठ कंपाउंड में दो मित्रों में गांजा पीने के लिए 30 रुपये लिए उधार वापस मांगने पर साथी मित्र ने मित्र के ऊपर ही चाकू से हमला कर जख्मी कर देने की घटना घटित हुई है। इस हमले में घायल व्यक्ति का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक कसाई वाडा खिजरा मस्जिद के पास रहने वाले साहिल महबूब कुरेशी (22) ने इसी क्षेत्र में गोल बिल्डिंग के पास रहने वाले अपने दोस्त तबरेज अहमद शहजाज (34) को गांजा पीने के लिए 30 रूपये उधार दिया था जिसे वापस मांगने पर दोनों में विवाद होने लगा। इसी दरमियान साहिल कुरेशी ने पहले से अपने पास रखा चाकू निकाल पर तबरेज के पेट व सीने पर हमला कर दिया। जिसमें तबरेज गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने तबरेज की शिकायत लेकर साहिल के खिलाफ भादंवि की धारा 307 के तहत मामला दर्ज आरोपी साहिल कुरेशी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक दिप बने ( गुन्हे) कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट