सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मृत्यु, वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के अंजूर फाटा परिसर के वसई रोड़ पर हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौंत होने की घटना घटित हुई है। इस दुर्घटना में नारपोली पुलिस ने 407 टेंपो चालक के खिलाफ गैर इरादतन के हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक पवन बालकृष्ण दिवनाले ( 25) अंजूर फाटा परिसर स्थित बांबे बार के तरफ से अंजूर फाटा की ओर आ रहा था। इसी दरमियान पीछे से आ रही 407 टेंपो के चालक रामजी किशोरीलाल यादव ने अपनी टेंपो से टोकर मार दी। जिसके कारण वह सड़क पर गिर पड़ा। सिर से अधिक रक्त स्राव होने के कारण उसकी दर्दनाक मौंत हो गयी। नारपोली पुलिस ने ट्रैफिक वार्डन की शिकायत पर टेंपो चालक यादव के खिलाफ भादंवि की धारा 304(अ),279, मोटर कायदा अधिनियम 184 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विकास राऊत कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट