
सोसल फोरम ऑफ हयूमन राइट द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस पर सैमिनार का आयोजन संपन्न
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Dec 15, 2021
- 477 views
मुंबई ।। सोशल फोरम ऑन हयूमन राईट द्वारा अखिलभारतीय स्तर विश्व मानवाधिकार दिवस पर सैमिनार राष्ट्रीय अध्यक्ष के एस चौहान ने अध्यक्षता की सबसे पहले हेलीकॉप्टर दुर्घटना मे शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत सहित सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन मैं अतंर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के सम्बंध मैं विचार प्रगट करते हुए भारतीय संविधान भारत के सभी नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान करता है यदि इन अधिकारों का हनन होता है तो उसकी रक्षा के लिए मानवाधिकार एक प्रमुख हथियार के रूप में सामने आकर मजबूर करता है कि जीने के अधिकार की हर हाल मैं सुरक्षा हो सैमिनार के मुख्य वक्ता लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एच के पासवान ने 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस के संबंध मे जानकारी देते हुए कहा कि सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी सभी राज्यों के अध्यक्ष एवं महासचिव वरिष्ठ पदाधिकारी राष्ट्रीय महिला विंग अध्यक्ष एवं महासचिव अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।
भारत के सविधान मे जन्म से मृत्यु तक अधिकार मिला मूलभूत अधिकार भाग 3 मैंअनुच्छेद 12 से 35 तक मौलिक अधिकारों को शामिल किया गया इसमे समानता का अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार शोषण के विरुद्ध अधिकार धार्मिक शैक्षणिक सवतंत्रता का अधिकार शामिल है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगत वीर सिंह सिसोदिया ने विश्व मानवाधिकार दिवस पर बताया कि समाज के प्रथम वयक्ति से लेकर अंतिम वयक्ति को उनके अधिकारों की रक्षार्थ भारतीय सविधान मैं दिये गए है केवल अपने अधिकार के बारे मैं जाग्रति रहने की आवश्यकता है कभी कोई शोषण करने की बात नहीं सोच सकता हैं
महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती डी पी नायडू ने सत्यवानी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर अन्य श्रीमती सुनीता कुलकर्णी एवं कल्याणी को मनोनीत किया सेमिनार मैआर वी चतुर्वेदी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी महाराष्ट् अध्यक्ष एवं महासचिव नितिन अग्रवाल सफदर सिद्धकी उपाध्यक्ष डी पी दुबे छत्तीसगढ़ गनपत चौहान तनवीर अहमद राजस्थान गणेश शर्मा मदनलाल शर्मा दिल्ली आर एस तौमर गिरीश सारस्वत उप्र राजकुमार चौहान अमित पानडे आई टी डायरेक्टर डाक्टर हिमानी सोम वरुण चौहान पनवेल अध्यक्ष राकेश धीमन सालिकराम ने अपने विचार मानव जीवन के बारे में प्रस्तुत कर समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करने का संकल्प लिया संचालन राष्ट्रीय महासचिव एम वाहिद सिद्धकी ने किया सभी आभार प्रगट किया।
रिपोर्टर