
भिवंडी के कोनगांव खाड़ी में अवैध रुप से रेत उत्खनन जारी, सर्कल अधिकारी व तलाठी कर रहे अनदेखा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 15, 2021
- 646 views
भिवंडी।। राज्य शासन ने खाड़ी से रेत की निकासी पर प्रतिबंध लगा कर रखा हुआ है। इसके बावजूद रेत माफिया भिवंडी के कोनगांव खाड़ी में ड्रेजर व नावों पर सेक्शन पंप लगाकर दररोज अवैध रुप से रेत की खुदाई कर रहे है। इस संबंध में पिछले छह माह से महसूल विभाग के सर्कल अधिकारी तथा तलाठी से शिकायत करने के बाद भी शिकायत को अनदेखा किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने बड़े पैमाने पर हो रहे पर्यावरण नुकसान के कारण ठाणे जिला पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर और भिवंडी पुलिस उपायुक्त को लिखित निवेदन पत्र देकर खाड़ी से रेती निकाल रहे रेत माफियों पर कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय निवासी सागर म्हात्रे ने निवेदन पत्र में कहा कि कोनगांव खाड़ी में रेती निकालने के प्रतिबंध के बावजूद, रेत माफिया सक्शन पंप और ड्रेजर की मदद से रेत की खुदाई कर रहे है। जिसके कारण पर्यावरण को काफी नुकसान होने के साथ साथ राजस्व का नुकसान हो रहा है।संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी व शिकायत करने बाद भी रेत माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
2 अगस्त 1987 को तत्कालीन जिला कलेक्टर ने कल्याण-भिवंडी-ठाणे खाड़ीपट्टा से रेती निकालने के लिए मनाही हुकुम जारी किया है। इसके बावजूद कोनगांव, गोवा, पिंपलास,वेहले,भरोडी,अंजुर,आलिमघर आदि खाड़ी से लगे क्षेत्रों में सक्शन पंपों की मदद से खुदाई की गई रेत को सीधे कल्याण बंदरगाह पर उतारा जाता है। बार बार रेती खनन करने से पर्यावरण नुकसान होने के साथ साथ भूगर्भीय जल भी खारा हो गया है। जिसके कारण खेती की भी बर्बाद हो रही है। जिससे किसानों का पलायन की चिंता बढ़ रही है। सामाजिक कार्यकर्ता म्हात्रे ने चेतावनी दी है कि अगर शासन ने अवैध रेत उत्खनन करने वाले रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीणों की ओर से जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
रिपोर्टर