टीबी और एड्स रोगियों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित

भिवंडी।। भिवंडी शहर मनपा क्षेत्र में टीबी और एड्स रोगियों को प्रभावी उपचार एवं अच्छी तरह से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम 2020-21 अंर्तगत मनपा के क्षय रोग अधिकारी व कर्मचारियों को जिला स्तर पर सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ठाणे जिला स्तर पर हुए एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंर्तगत उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले मनपा व स्वास्थ्य विभाग को ठाणे जिला अधिकारी कार्यालय के उप जिला अधिकारी गोपीनाथ ठोंबरे के शुभ हस्ते सम्मान चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका की तरफ से मनपा के क्षयरोग विभाग के प्रयोगशाला वरिष्ठ पर्यवेक्षक मोबिन शेख ने सम्मान चिन्ह स्वीकार किया है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनीष रेंगे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ.कैलाश पवार और राष्ट्रीय एड्स रोकथाम नियंत्रण कक्ष के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गाढ़वे उपस्थित थे। भिवंडी मनपा महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल व आयुक्त सुधाकर देशमुख ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए क्षय रोग अधिकारी, कर्मचारियों और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी है। मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवा की जिला स्तर पर सराहना हो रही है।  परिणाम स्वरूप अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साह दुगना हो गया है और आगे भी इसी तरह कड़ी मेहनत करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे। इस प्रकार का मनोगत मनपा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकरी डॉ.के.आर.खरात ने व्यक्त किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट