स्थानीय विधायक ने सोसायटी में किया ओपन जिम का उद्घाटन

भिवंडी।। भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश प्रभाकर चौगुले के हाथों आज अंजूर फाटा, चंदन पार्क स्थित को.आॅप, हौसिंग सोसायटी में ओपन जिम का उद्घाटन हुआ। बतादें यह ओपन जिम बनवाने में नागरिकों व युवकों की मांग पर विधायक ने स्वयं अपनी निधि आवंटित की है। इस अवसर पर नगरसेविका साखराताई बागड़े, पूर्व नगरसेवक मधुकर जगताप, पी.डी.यादव, प्रेषित जयवंत,दीपक झा,मानसी राजे, राजेश परिहार,नखिल शिंदे,नंदन गुप्ता,श्रीनिवास एल्गेटटी, राजेश परिहार,रणसिंग शेखावत,महेंद्र अग्रवाल, हीरालाल कोरे,संदीप मिश्रा,विलास लहांगे, शिवम झा और सोसाइटी व आसपास के सभी निवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन भरत धर्माराम भाटी अध्यक्ष भाजपा भिवंडी पश्चिम मंडल ने किया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट