बिजली चोरी के तहत मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली सप्लाई व बिल वसूल करने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली चोरी करने वालों पर निरंतर फौजदारी के तहत मामले दर्ज करवा रही है। जिसके कारण बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में बर्डी मोहल्ला निवासी ठमरान सरफराज कुवारी द्वारा बिजली मीटर को बायपास कर घर नंबर 118, विंग ए, पहला मंजिला पर स्थित रूम नंबर 104 में बिजली मीटर को दो काले तार के माध्यम से बायपास कर 8697 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,37,175.39 रुपये का बिजली चोरी किया।जिसकी जानकारी मिलने पर कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी अवधुत प्रभाकर साबले ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने बिजली अधिनियम 2003 के धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक पाखरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट