भारी मात्रा में ट्रक सहित शराब को किया गया जप्त दो तस्करों को पुलिस ने भेजा जेल

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी 


मोहनियाँ  (कैमूर) ।। मोहनियाँ थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हरियाणा के हिसार से पटना के लिए ट्रक में बड़ी मात्रा में शराब लेकर आ रहे दो तस्करों को शुक्रवार की रात जांच कर  गिरफ्तार कर लिया गया। मोहनियाँ थाना अध्यक्ष ललन कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार 6 चक्का ट्रक नंबर यू.पी. 12 ए टी 2586 से तस्करों द्वारा नाइट ब्लू व्हिस्की 180ml का 84 पेटी (4200 बोतल) नाइट ब्लू व्हिस्की 375ml का 100 पेटी (2400 बोतल) नाइट ब्लू व्हिस्की 750ml का 98 पेटी (1178 बोतल) शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से दो मोबाइल फोन एवं 7500 रुपए नगद भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार तस्कर रघुवीर रेडु (चालक) उम्र करीब 33 वर्ष पिता स्वर्गीय रिसल सिंह साकिम-बलवाली, थाना-बुवानीखेड़ा, जिला भिवानी एवं दयानंद (सहचालक) उम्र करीब 33 बरस पिता राजकरण साकिम-निगणाखुर्द, जिला-भिवानी, के रहने वाले हैं। दोनों तस्करों को पुलिस द्वारा मेडिकल जांच कराकर जेल भेज दिया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट