ममता सिंह ने एसपी को आवेदन दे गुड्डू शर्मा की घटना की जांच कराने की किया मांग

मोहनियां से विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट 


भभुआ ।। कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के कोहारी पंचायत के कोहारी गांव में मुखिया प्रत्याशी के पति गुड्डू शर्मा ने विपक्षी से मिलकर रची थी झूठी मारपीट की साजिश..जहां कोहारी पंचायत में दंगा होने से उस समय बच गया जब गुड्डू शर्मा के पिता शर्मा प्रसाद ने लिख डाली झूठी स्क्रिप्ट और खुद के बेटे  पर जानलेवा हमला होने का कर डाला नाटक विपक्षियों ने पहुंचाया अस्पताल मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद यह पता चला कि युवक को कहीं से खरोच तक नहीं आई है घटना के संबंध में बताया जाता है कि भभुआ थाना क्षेत्र के कोहारी पंचायत के कोहारी गांव में महिला मुखिया प्रत्याशी ममता देवी पति गुड्डू शर्मा ने चुनाव विपक्षी को जिताने के लिए रच डाली थी झूठी साजिश। 6 दिसंबर को मुखिया प्रत्याशी ममता सिंह की रैली निकलने वाली थी उस रैली को भंग करने के लिए यह कार्य उसने किया पुलिस को बताया कि मैं सुबह करीब साढ़े पांच  बजे शौच करने के लिए खेत के तरफ गया था उसी समय अज्ञात लोगों ने मेरी आंखें बांध के गांव के उत्तर तरफ स्कूल के पास ले जाकर मेरे साथ मारपीट की। इसकी भनक  गांव को तो नहीं लगी लेकिन विरोधियों को लग गई सवाल ये उठता है कि जब इस तरह की घटना गांव में  घटित  हुई  होती तो गांव के लोगों को जरूर जानकारी मिली होती। क्योंकि किसी प्रकार की चिल्लाहट की आवाज आसपास के लोगों को सुनाई नहीं दी थी लेकिन विरोधियों के कान तक जरूर गूंज गई जिस तरह गुड्डू शर्मा ने झूठा बयान  जो पुलिस को दिया है इससे खुद पता चलता है कि  जिस रास्ते से अज्ञात अपराधी गुड्डू शर्मा को ले जा रहे थे उस रास्ते से शौच करने के लिए महिलाएं और टहलने के लिए युवक प्रतिदिन जाते हैं लेकिन इस तरह की घटना को किसी ने नहीं देखा इस घटना को लेकर कई सवाल खड़ा हो रहा है  सुबह हो चला था क्या वह चिल्ला नहीं सकता था लेकिन किसी ने चिल्लाने की आवाज तक नहीं सुनी या इस घटना से खुद लग रहा है कि ये झूठी घटना है विपक्षी के तालमेल में आकर आकर ममता सिंह को हराने के लिए इस तरह की गंदी साजिस रची गई थी ग्रामीणों के अनुसार इस तरह के गांव में कोई घटना नई घटी है ..पूर्व प्रत्याशी ममता सिंह ने आज एसपी राकेश कुमार को लिखित आवेदन देकर साफ कहा है कि इस घटना को लेकर गांव में कई तरह चर्चाएं है और तनाव भी व्याप्त है..इस घटना का शीघ्र जांच कर अभियुक्त और साजिश कर्ता को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह का कोई घटना न कर सके इस घटना में कही वर्तमान मुखिया पति तो नही शामिल

भभुआ कैमूर। एक पखवारे बीत जाने के बाद भी पुलिस इस घटना को जांच करने में देर क्यो कर रही है..सूत्रों के अनुसार यह जानकारी मिली है कि वर्तमान मुखिया पति द्वारा यह साजिश रची गई थी ताकि चुनाव जीतने में किसी तरह की परेशानी न हो और चुनाव जीतने वो सफल भी हो गया यदि पुलिस इस मामले की गहन जांच करती है तो कई सफेदपोशो का नाम आ सकता है जो एक समाज को गंदा करने में लगे हैं खैर मामल जो भी हो जांच के बाद कई लोग शलाखो के पीछे जा सकते हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट