अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

कैमूर से विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

दुर्गावती ।। कैमूर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क किनारे खजुरा गांव के समीप मंगलवार की देर रात्रि में एक बाइक पर दो लोग सवार होकर खजुरा बाजार से दुर्गावती की तरफ जा रहे थे कि अचानक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से दोनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना दुर्गावती थाने को दिया और सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस मंगाकर गंभीर स्थिति में इंजर्ड राकेश राम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया और वही दूसरा घायल युवक कमलेश विश्वकर्मा का इलाज स्थानीय लोगों की मदद से कर्मनाशा के एक निजी अस्पताल में कराई गई और वहीं दूसरी तरफ वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहे इलाज के दौरान राकेश राम की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय राकेश राम पिता स्वर्गीय दुलारे राम एवं कमलेश विश्वकर्मा पिता विजई विश्वकर्मा दोनों ग्राम सवखरा थाना चांद जिला कैमूर निवासी बताए जा रहे हैं यह दोनों लोग एक न्यू बाइक हीरो स्प्लेंडर पर सवार होकर खजुरा बाजार से सामान की खरीदारी कर वापस अपने घर जा रहे थे कि अचानक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं दूसरा बुरी तरह घायल हो गया  बता दें कि राकेश राम अपने मां-बाप के एकलौता पुत्र हैं जहां उनके एक वर्षीय बच्ची लाडो कुमारी एवं 3 वर्षीय बालक समर कुमार के साथ पत्नी एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट