महान गणितज्ञ रामानुज के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिलें में आज जहां महान गणितज्ञ रामानुज के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। दरअसल आपको बता दें कि आज कैमूर में इस अवसर पर गणित के प्रति अभिरुची रखनें वालें बच्चों के बीच प्रतियोगिता करायी गयी। यह प्रतियोगिता राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय कैमूर,जैतपुर कला में आयोजित किया गया और इस प्रतियोगिता का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी,बिहार के द्वारा कराया गया,प्रतियोगिता को तीन लेवल में 01,02,03 में आयोजित कराया गया। लेवल पहलें की विजेता–कृति शिखा श्रीवास्तव (जेम्स इंग्लिश स्कूल,भभुआ) लेवल दूसरे के  विजेता–रोहित कुमार लेवल तीसरे के विजेता–लवकुश कुमार आपको बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में प्रथम लेवल के 1st प्रतिभागी को पटना में तथा शेष सभी को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय कैमूर में पुरस्कृत किया गया। वहीं प्रतियोगिता में उर्त्रीण बच्चों को जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण एवं दयाशंकर सिंह,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय,कैमूर में किया गया। जहाँ DEO,DPO सहित के कॉलेज के सभी अध्यापक मौजूद थें। खास बात यह हैं। कि लेपल-01 के 1st Rank के प्रतिभागी कृति शिखा श्रीवास्तव जो जेम्स इंग्लिस स्कूल भभुआ की हैं। यें कैमूर जिला में टॉप रहीं हैं। उन्हें आज राज्य स्तर पर पटना में पुरस्कृत किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट