रेत माफिया के अड्डे पर नारपोली पुलिस का छापा,दो ट्रक जब्त

भिवंडी।।भिवंडी के नजदीक काल्हेर, कशेली, कोन आदि गाँवो किनारे से बहने वाली उल्लास‌ नदी में उत्खनन कर अवैध रूप से रेती निकालने का धंधा शुरू है। इस अवैध धंधा तथा पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए नागरिकों ने रेती उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई हेतु कई शिकायतें ठाणे जिला अधिकारी सहित पुलिस को दी थी। इसी क्रम में नारपोली पुलिस ने बुधवार सुबह आठ बजे के दरमियान काल्हेर, कशेली तथा कोन गांव के किनारे उल्लास नदी में नाव के जरिये सर्वे किया। इस दरमियान खाड़ी के किनारे रेती उतार रहे एक बार्ज को पकड़ा जिसमें 20 ब्रास रेती भरी हुई थी। इसके साथ ही खाड़ी के किनारे रेती से भरे दो ट्रकों को जब्त कर लिया है। ट्रको पर रेती भर रहे मबूद शेख नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही  है। वही पर पुलिस ने नदी में मिले बार्ज को पानी में डूबा दिया है। दोनों ट्रकों के मालिक व रेती भर रहे मबूद शेख के खिलाफ तलाठी सजा कोनगांव भास्कर राव साहेब पाटिल की शिकायत पर भादंवि की धारा 379, 439,34, महाराष्ट्र जमीन महसुल संहिता 1966 के कलम 48(7),48(8) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राऊत कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट