सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़ के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भाग

रामगढ़ (कैमूर) ।। विभागीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता तिलौथू रोहतास विभाग के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में, एक विभाग में तीन जिला औरंगाबाद रोहतास और कैमूर से लगभग 430 भैया बहनों ने भाग लिया। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़ से 45 छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए बहुत शानदार प्रदर्शन किया।शिशु वर्ग विज्ञान में तृतीय स्थान, बाल वर्ग विज्ञान में प्रथम स्थान, किशोर वर्ग विज्ञान में द्वितीय स्थान, संगणक विषय से शिशु वर्ग में प्रथम स्थान, बाल वर्ग संगणक में द्वितीय स्थान, एवं किशोर वर्ग संगणक में तृतीय स्थान, अंग्रेजी विषय में शिशु वर्ग द्वितीय स्थान, संस्कृतिक विज्ञान में शिशु वर्ग तृतीय स्थान, किशोर वर्ग के भैया बहनों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विभाग में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहन स्टेट लेवल प्रश्न मंच प्रतियोगिता गुलाल बाग पटना में भाग लेने हेतु 4 से 5 जनवरी 2022 को जाएंगे। भैया बहनों की सफलता में विषय का तैयारी कराने वाले आचार्य विवेकानंद पाण्डेय (विज्ञान) श्री पवन कुमार चौबे (संगणक) सुश्री कृष्ण लता कुमारी (अंग्रेजी) संस्कृत एवं संस्कृति विज्ञान श्री वीर बहादुर सिंह और इन सभी आचार्य एवं भैया बहनों का मार्गदर्शन प्रधानाचार्य श्री राजीव रंजन जी के द्वारा किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट