नव वर्ष की संध्या पर पुलिस की सख्त नाकेबंदी के बाद भी लुटेरों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम

मोटरसाइकिल लुटेरों ने पत्रकार का मोबाइल फोन लूट कर हुए फरार

भिवडी।। बीती रात कल्याण रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने ऑटो रिक्शा में सवार पत्रकार से चलते रिक्शे में मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए.  शहर पुलिस ने पत्रकार की शिकायत पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों के मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुंबई  से प्रकशित मिड-डे ग्रुप के दैनिक इंकलाब के वरिष्ठ उप संपादक कुतुबुद्दीन शाहिद बीती रात अपने मुंबई कार्यालय से भिवंडी स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे. बीती रात करीब 11:50 बजे एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरे पीछे से पहुंच कर रिक्शे के अंदर से उनके हाथ से मोबाइल फोन लूट लिया इसी अति व्यस्ततम रोड पर वारदात को अंजाम देकर कल्याण नाका की ओर भाग गए ।  ऑटो रिक्शा में सवार कुतुबुद्दीन शाहिद और अन्य यात्रियों ने शोर मचाते हुए लुटेरों का पीछा किया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। thity फर्स्ट की रात में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पुलिस के कड़े बंदोबस्त करते हुए 15 स्थानों पर नाका बंदी लगाया था , लेकिन उसके बाद भी निडर लुटेरों ने नए साल के पहले दिन बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल से एक पत्रकार का मोबाइल फोन लूट लिया.  मुख्य मार्ग कल्याण रोड से पुलिस की नाक के नीचे हुई इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पीड़ित पत्रकार कुतुबुद्दीन शाहिद के अनुसार वह जिस ऑटो रिक्शा में वह सवार थे उसकी रफ्तार ज्यादा नहीं थी, उसी बीच रिक्शा वेल्कम होटल के पास से ही गुजरा होगा पीछे से आए मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने उनका फोन लूट लिया बिना नंबर प्लेट गाड़ी पर '' बवाल ब्रदर्स'' लिखा हुआ था।  शहर पुलिस ने पीड़ित पत्रकार की शिकायत पर सीआर संख्या 1/2022 की धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज कर दोनों लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.  पुलिस उपनिरीक्षक शंकर शिंदे  इस मामले की जांच कर रहे हैं।  भिवंडी शहर के पत्रकारों ने इस लूट की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर पत्रकार का मोबाइल फोन बरामद करने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट