विभिन्न चोरी की घटनाओं में दो मोटरसाइकिल व 70 हजार रुपये के सोने का आभूषण चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में लगातार चोरों ने दो चकिया वाहन और लूट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो रहे है। जिसके कारण नागरिकों में चोरों को लेकर भय व्याप्त है। दो वाहन चोरी तथा बंद मकान से लगभग 70 हजार रुपये के आभूषण चोरी होने की घटना घटित हुई है। शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत अज्ञात चोरों ने मोहम्मद अकील शकील मोमिन की बाबा होटल के समाने खड़ी 50 हजार रुपये कीमत के हिरो होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल चोरी कर लिया है। इसी तरह नारपोली पुलिस अंर्तगत जय प्रकाश हरीराम वर्मा की 25 हजार रुपये कीमत की होंडा युनिकान मोटरसाइकिल सरगम होटल के पास से चोरी हो गयी है। इसी पुलिस थाना में भंडारी कंपाउंड निवासी सुरेश मल्लया कोडपत्ती के बंद मकान के दरवाजे की कुड़ी तोड़ कर आलमारी में रखा 70 हजार रुपये कीमत का आभूषण चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट