भिवंडी के चिंबिपाड़ा आश्रम स्कूल अधीक्षक सहित 20 विद्यार्थी कोरोना से संक्रमित।

भिवंडी।। देश सहित राज्य व भिवंडी शहर और ग्रामीण परिसर में ओमिक्रोन व कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर आने की उम्मीद लगाई जा रही है। जिससे देखते हुए शासन ने कोव्हिड के प्रतिबंधित नियमों को लागू कर दिया है। इसी क्रम में भिवंडी के चिंबीपाड़ा गांव में संचालित आश्रम स्कूल के अधीक्षक सहित 20 विद्यार्थियों में कोरोना के लक्षण पाऐ जाने से आस-पास गांव में कोरोना को लेकर भय पसरा हुआ है। स्कूल में कोरोना होने की जानकारी विद्यार्थियों के परिजनों को लगी तो परिजनों ने आश्रम में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को अपने घरों पर लेकर चले गये है। जिसके चलते जिला स्वास्थ्य विभाग का सिरदर्द बढ़ गया है। स्कूल के प्राचार्य रवि चौधरी ने इस बारे में चिंबिपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ.दत्तात्रेय धराणे को बताया कि कुछ छात्रों को सुबह खांसी और बुखार होने लगा। इसकी जानकारी मिलने पर डॉ.दत्तात्रेय धराणे ने अपने स्वास्थ्य टीम के साथ आश्रम स्कूल में पहुंचे और सभी का कोरोना लक्षण की जांच शुरू की। इस दरमियान 14 छात्राऐ, 04 छात्र, स्कूल अधीक्षक और रसोइयों सहित कुल मिलाकर 20 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गये है। बतादे इस आश्रम स्कूल में लगभग 470 छात्र व छात्राऐ शिक्षा ग्रहण करते है। सभी का कोव्हिड जांच की जा रही है। डॉ.धराणे ने कहा कि संतोष की बात यह है कि सभी विद्यार्थियों में कोव्हिड के हल्के लक्षण है। इस बीच यह खबर जंगल की आग की तरह फैलते हुए विद्यार्थियों के माता-पिता के बीच पहुंची। जिसके कारण आस- पास के की गांव के विद्यार्थियों के परिजनों ने अपने बच्चों को घर ले जाने के लिए आश्रम स्कूल में इकठ्ठा हुए और कई विद्यार्थियों को अपने अपने घरों पर लेकर चले गये है। वही पर उप जिला व्यवस्थापक मिलिंद कांबले ने संक्रमित विद्यार्थियों के उपचार हेतु कामतघर, आईजीएम अस्पताल, वज्रेश्वरी और चिंबिपाड़ा की 108 एम्बुलेंस प्रदान की है। किन्तु देर शाम तक कोरोना से संक्रमित विद्यार्थियों के माता - पिता अस्पतालों की तरफ रूख नहीं किया है। जिसके कारण शासन के कर्मचारी हताश हुए है हालांकि इस घट‌ना की जानकारी भिवंडी तालुका पुलिस को दे दी गयी है। इस प्रकार की जानकारी डाॅ.धारणे ने दी है। किन्तु जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनीष रेंगे से संपर्क नहीं हो सका इसलिए उनकी भूमिका स्पष्ट नहीं हो पायी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट