भिवंडी में 5 लाख 20 हजार रुपये की बिजली चोरी।

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर बिजली चोरों के खिलाफ फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवा रही है। जिसके कारण एक बार फिर बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में अलग अलग जगहों से बिजली चोरी कर रहे चार लोगों के खिलाफ कंपनी ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने 5 लाख 20 हजार 413 रूपये की बिजली चोरी के प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक काल्हेर गांव स्थित शिवाजी चौक के पास मकान नंबर 150 के मालिक सुधाकर राजारा मईताडक ने बिजली मीटर के इनकमिंग तार से दो काले तार लगाकर मीटर के आलावा 15,196 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,88,776.51 रुपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह माणकोनी रोड़ स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास इंडियन कारपोरेशन बिल्डिंग नंबर 22 के तल मंजिला स्थित गाला में बिजली उपभोक्ता रणधीर परशुराम म्हात्रे और बिजली इस्तेमाल कर रहे प्रदिप, रेहान ( मैनेजर) ने टोरेंट पावर कंपनी के सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 10,604 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2 लाख 31 हजार 636.74 रूपये का बिजली चोरी किया है। पुलिस ने कंपनी में काम करने वाले शंकर गणपत सावरतकर की शिकायत पर चारों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक पाखरे कर रहे हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट