
वलगांव के सरपंच व उप सरपंच के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 04, 2022
- 731 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में कोरोना संक्रमण के दर में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसके कारण शासन ने उपाय योजना करते हुए विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित नियमों का लागू कर रखा है। किन्तु शासन व प्रशासन द्वारा जारी नियमों का उलंघन करने के कारण कोव्हिड वायरस ने फिर से अपनी रफ्तार पकड़ रही है। जिसके कारण अंदेशा लगाया जा रहा है कि राज्य में तीसरी लहर आने की संभावना है। भिवंडी के नारपोली पुलिस थाना ने प्रचलित कोव्हिड नियमों का उल्लंघन कर वलगांव के सरपंच राम एकनाथ भोईर व उप सरपंच मिथुन प्रभाकर पाटिल ने 31 दिसंबर रात्रि साढ़े दस बजे के दरमियान वलगांव स्थित स्व. जाईबाई काशीनाथ पाटिल कीड़ा मैदान में सरपंच चषक 2021-2022 कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया था। जिसमें खिलाड़ियों व ग्रामीणों व दर्शकों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई। इसकी जानकारी मिलने पर नारपोली पुलिस ने पुलिस हवलदार गोरखनाथ मारूती काले की शिकायत पर दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार संतोष बोरनारे कर रहे है।
रिपोर्टर