भिवंडी शहर में दो दिन के भीतर 27 नयें संक्रमित मरीज

भिवंडी।।भिवंडी शहर में लगातार कोरोना और ओमिक्रोन वायरस से संक्रमित  मरीज मिलने से एक बार फिर शहर को दहशत के मुहाने पर खड़ा है। मनपा प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बार बार आह्वान करने के बाद भी नागरिक कोव्हिड नियमों का पालन नहीं कर रहे है। बतादें दो दिन के भीतर यानी 3 व 4 जनवरी को क्रमश 12 व 15 कुल 27 नयें संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके कारण उपचार लेने वाले मरीजो की संख्या 69 पर पहुंच चुकी है। इसके साथ कुल संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 10988 है। जिसमें 10441 लोग ठीक हो चुके है और 478 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। लगातार बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिसके लिए सभी को सावधानी बरतने की सख्त आवश्यकता है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट