
शहर में कोरोना का कम टीकाकरण होने से बढ़ा खतरा - मनपा प्रशासन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 05, 2022
- 476 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के दर में वृद्धि हो रही है। जिसके कारण मनपा प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइड लाइन जारी की है। वही पर नागरिकों से आह्वान किया है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों के बाहर निकले और मास्क का उपयोग करें। बातदें कि शहर में कोरोना की रफ्तार चार गुना बढ़ी है। शहर में 02 दिसंबर को 12 संक्रमित मरीज, 03 दिसंबर को 15 संक्रमित मरीज और 04 दिसंबर को 46 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वही पर स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि एक दिन के भीतर मरीजों की संख्या चार गुना बढ़ी है। जिन लोगों को कोरोना का टीका नहीं लगा है। उनसे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसके कारण ंमनपा प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से आह्वान किया है कि जिन व्यक्तियों को अभी तक टीका नहीं लगा है। वे तुरंत टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगवाऐ। मनपा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ के. आर. खरात ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि नागरिकों को एक बार फिर कोव्हिड नियमों का पालन करना होगा। घर के बाहर निकलने पर मास्क लगाकर निकले। भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, हाथों के बार बार साबुन से धोने और कपड़े को गर्म पानी से धोने की अपील की है। इसके साथ ही होटल, दुकान माॅल, मेडिकल, शोरूम, कारखाने और बाजारों सहित विभिन्न दुकान मालिकों को कोरोना से बचने के लिए स्वयं मास्क का इस्तेमाल करें और जो ग्राहक मास्क का इस्तेमाल ना करें उसे दुकानों में आने के लिए वर्जित करें। यदि किसी प्रकार के बुखार, ठंड लगना,खांसी और सांस लेने में तकलीफ होती है। तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर इसकी जांच करवाऐ। वही पर डाॅ. खरात ने कहा कि सोशल मीडिया पर तमाम प्रकार के झूठे मैसेज फैलाऐ जा रहे है जिन पर विश्वास ना करें। इस प्रकार की अपील मनपा विभाग के स्वास्थ्य प्रमुख डाॅ.खरात ने नागरिकों से की है।
रिपोर्टर