सीमेंट प्लांट के प्रदूषण से अंजुर मानकोणी व पंचकृशी के स्थानीय लोग प्रभावित, आंदोलन की चेतावनी

भिवंडी।। भिवंडी के अंजुर मानकोणी गांव क्षेत्र में चार सीमेंट संयंत्रों की स्थापना से पंचकोशी के स्थानीय लोगों को प्रदूषण के साथ सड़कों पर दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है इस विकट समस्या के कारण स्थानीय लोग प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों पर जानबूझकर कर इसकी अनदेखी करने का आरोप लगा रहे है.
गौरतलब हो कि भिवंडी के अंजूर, माणकोणी, दिवे अंजूर गांव पंचायतों में सीमेंट प्लांट है जो चौबीस घंटे निरंतर संचालित है। जिसके कारण आस- पास गांवों में भारी मात्रा में प्रदूषण फैल रहा है। इसके साथ ही इस सीमेंट प्लांट में रेडी मिक्कर वाहनों के आवागमन के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बना रहता है। सीमेंट प्लांट से निकलने वाले प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने ,आंखों में जलन, सिर दर्द आदि घातक बीमारियों का सामना करना पड़ा है। इस प्रकार का आरोप स्थानीय निवासी मनीष तरे ने जिला अधिकारी,उपविभागीय अधिकारी, तहसील दार और प्रदूषण नियंत्रण मंडल को निवेदन पत्र देकर किया है। इसके साथ ही सीमेंट प्लांट के कारण मानकोणी,अंजुर,अलीमघर रोड पर ट्रैफिक बढ़ने से अंजुर और पंचकोशी,अलीमघर, सुरई, भरोड़ी गांवों में दोपहिया और रिक्शा चालकों की दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। इससे पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है। मनीष तारे ने इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार अधिक पाटिल को निवेदन पत्र दिया था और कहा था कि अगर सीमेंट प्लांट पर कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित गांव पंचकोशी के नागरिकों के साथ तहसीलदार कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। दो दिन के भीतर इसका निरीक्षण कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आश्वासन तहसीलदार ने दिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट