सियाराम ब्रांड कंपनी के भारी मात्रा में नकली कपड़े जब्त

भिवंडी।।भिवंडी ग्रामीण परिसर में स्थित गोदाम क्षेत्रो में भारी मात्रा में नकली व बनावटी समानो को इकठ्ठा कर के रखा जाता है। इसके साथ ही इसी क्षेत्र में ठगबाज भी सक्रिय है। हालांकि नारपोली पुलिस ने आऐ दिन ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर लाखों व करोड़ों रुपये का माल जब्त कर रही है। भिवंडी शहर पावर लूम व कपड़ा उद्योग का शहर है। शहर के विभिन्न पावरलूम कारखानों में ब्रांडेड कपड़े बनाऐ जाते है। किन्तु नारपोली पुलिस ने रहनाल गांव के एक गोदाम से सिया राम कंपनी के नकली कपड़े भारी मात्रा में जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार रहनाल गांव पंचायत के अंजूर फाटा परिसर स्थित धारणी आर्केड में चौधरी टेक्सटाइल नामक कंपनी के गोदाम में सियाराम कंपनी और लेनीन ब्रांडेड कंपनी के नकली कपड़े बिक्री होने की जानकारी मिली थी जिसके कारण  इंडियन कॉपीराईट प्रोटेक्शन अँटी पायरेसी सेल के रामजीत गुप्ता ने नारपोली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल को जानकारी दी। जिसके कारण नारपोली पुलिस ने उक्त गोदामों पर छापा मारकर सियाराम व लेनिन  ब्रँड लिखा 1 करोड़ 1 लाख 17 हजार 435 रुपये कीमत के कपड़े जब्त किया है। इसके साथ ही गोदाम चालक जमाल अहमद कमरुद्दीन खान व गुरुचरण सतनाम सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच नारपोली पुलिस कर रही है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट