
अतिक्रमण, अवैध कब्जा व ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से शांतिनगर की सड़क जाम, वार्ड अधिकारी मोबाइल टाॅवर व अवैध इमारतों के वसूली में मस्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 07, 2022
- 698 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति एक और दो के संयुक्त कार्रवाई से शांतिनगर रोड़ पर कई बार अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाऐ गयें। किन्तु इस अभियान के बाद अतिक्रमण की संख्या में इजाफा होने से वार्ड अधिकारियों की कार्यशैली संदिग्ध बनी हुई है। हालांकि वार्ड अधिकारी की जेब गरम करने के बाद इनके क्षेत्र में कुछ भी नया किया जा सकता है। गत दिनों जब्बार कंपाउंड की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण कर इंडस टाॅवर कंपनी के मैनेजर हिमाशु सिंह व जमीन मालिक हयातुल्ला रहमत खान ने नागांव के सर्वें नंबर 91/14 पर मुख्य सड़क की फुटपाथ व नाले की जमीन पर कब्जा कर अवैध रुप से 40 फुट ऊँचा मोबाइल टार्वर लगा लिया था। जिसका मामला गरमाते देख प्रभारी वार्ड अधिकारी दिलीप खाने ने आनन - फानन में मोबाइल टाॅवर की मशीनों खोलकर जब्त कर ली। किन्तु इसे मनपा के गोदाम में जमा ना करते हुए अपने कार्यालय के ताला बंद कमरें में रखा हुआ है। जिसके कारण इनकी कार्यशैली संदिग्ध बनी हुई है।
इस क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में अतिक्रमण की वजह से सड़कें सिकुड़कर पतली हो गई हैं। इससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार तो पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। दुकानों के आगे फैला सामान और उनके आगे लगे ठेले-फल व सब्जी की हाथ गाडियां सड़क को घेरे रहते हैं। इन हाथ गाडियों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों की माने तो इन हाथ गाडियों से दुकानदार प्रत्येक दिन 300 रुपये किराया के रूप में वसूल करते है। यही नहीं कुछ दुकानदार अपने दुकानों के सामने दो दो हाथ गाडियां लगा लेते हैं। जिसके कारण ट्रैफिक की समस्या बनी हुई है हालांकि इस सड़क पर लगभग आधा दर्जन से ज्यादा निजी अस्पतालें है। वही शांतिनगर व गायत्रीनगर में स्लम क्षेत्र होने के कारण यहां पर भारी संख्या में आबादी है। जिसके कारण निजी वाहन व ऑटो रिक्शा का आवागमन बना रहता है। यातायात व्यवस्था संभालने के लिए कई बार इस सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा चुका है। इनमें कई स्थान ऐसे हैं, जहां एक नहीं, बल्कि कई बार अभियान चलाया गया। इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं आया। आज इस सड़क की हालत ऐसी है कि लगातार सड़कों पर जाम लग रहा है। जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है।
रिपोर्टर