भिवंडी शहर में दो दिन के भीतर 114 नयें संक्रमित मरीज

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार कोरोना और ओमिक्रोन वायरस से संक्रमित  मरीज मिलने से एक बार फिर शहर दहशत के मुहाने पर खड़ा है। मनपा प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार आज 06 जनवरी को 68 नयें संक्रमित मरीज मिले है। वही पर कल 5 जनवरी को 46 संक्रमित मरीज मिले थे। आज तक विभिन्न अस्पतालों में उपचार ले रहे कुल मरीजों की संख्या 181 पर पहुंच चुका है। पालिका के स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न प्रकार के उपाय योजना शुरू किया है। वही पर मास्क पहनने व कोव्हिड नियमों का पालन करने के लिए आह्वान किया गया है। बतादें कि अभी तक कुल 11,102 नागरिक कोरोना के संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 10,443 उपचार के दरमियान ठीक हो चुके हैं। इसके साथ अभी तक कुल 478 नागरिकों की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिसके लिए सभी को सावधानी बरतने की सख्त आवश्यकता है इस प्रकार का आह्वान मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट