खराब मौसम में भी पशु आरोग्य मेला रहा आकर्षण का केन्द्र विन्दु

राजेश चौबे

सुइथाकला|पिछले कई दिनो से खराब मौसम के बावजूद शनिवार को क्षेत्र के पलिया गाॕव में लगा पशु आरोग्य मेला लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र विन्दु रहा|क्षेत्र के कोने कोने से अपने पशुओं को लेकर आए हुए पशुपालकों का मेला परिसर में जमावड़ा सा लग गया|मेले का शुभारम्भ ग्राम प्रधान पलिया द्वारा गोपूजन कर किया गया|मेले में आए हुए पशु पालन विभाग के चिकित्सकीय टीम द्वारा पशुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवाईयां वितरित की गई|पशुपालकों को सम्बोधित करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने पशुओं में होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के तरीकों को बताया|साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला|मेले में कुल475पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया|अन्त में मेला आयोजक के रुप में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर इन्द्रदेव भारती ने लोगों के प्रति आभार प्रकट किया गया|चिकित्सकीय टीम में फार्मासिस्ट अरविन्द कुमार,पशु धन प्रसार अधिकारी अरविन्द,विवेक सिंह,श्रीपाल यादव समेत अन्य लोग शामिल रहे|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट