भिवंडी पालिका ने गोल्डन होटल को किया सील

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या को देखते हुए मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने स्वयं रास्ते पर उतर पर भीड़भाड़ करने वाले होटल, प्रतिष्ठानों को दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें सील करवा रहे है। दो दिन पूर्व सील किये गये बारादरी होटल, कीर्ति बार और सुपर मार्केट को मनपा आयुक्त ने खोलने से मना कर दिया है। वही पर सभी प्रभाग के सहायक आयुक्तों को सख्त आदेश दिया है कि भीड़भाड़ जमा करने वाले प्रतिष्ठानों और होटलों पर तत्काल कार्रवाई करें अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसी क्रम में  आज उपायुक्त दीपक झिजांड के निर्देशानुसार प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त शमीम अंसारी, कार्यालय अधीक्षक संजय पुर्णार्थी के नेतृत्व में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाकर भारी भीड़ इकट्ठा करने वाले गोल्डन होटल को प्रभाग के कर्मचारियों ने सील कर दिया है। बतादें कि गोल्डन होटल के मालिक को दो दिन पहले कार्रवाई में सहायक आयुक्त शमीम अंसारी ने चेतावनी दी थी कि कोव्हिड प्रतिबंधक नियमों का पालन नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी। इसके बावजूद इस होटल के मालिक ने कोव्हिड नियमों का उल्लंघन कर अपना होटल चालू रखा और बिना मास्क के ही ग्राहक होटल पर बैठे हुए पाये गये और होटल मालिक ने अपने यहाँ काम करने वाले मजदूरों को कोव्हिड वैक्सीन से वंचित रखा था‌। जिसके कारण आज दोपहर बाद इस होटल को सहायक आयुक्त शमीम अंसारी ने सील करवा दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट