पुलिस ने तीन वाहन चोरो को गिरफ्तार कर किया 18 वाहन जप्त
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jan 15, 2022
- 471 views
कल्याण : डोंबिवली से मोटरसाइकिल चुराकर पुणे में बेचने वाले एक फैशन डिजाइनर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा दो अन्य वाहन चोरो को भी गिरफ्तार कर लिया है डोंबिवली एसीपी जेडी मोरे ने बताया कि इनमे से एक चोर मोटरसाइकिल के नकली कागजात बनाकर उसे ओ एल एक्स के जरिये बेचने का गोरखधंधा कर रहा था पुणे में एक चालान कटने के पश्चात इस मामले का भंडाफोड़ हुआ है ।
विदित हो कि डोंबिवली में एक के बाद एक वाहन चोरी के मामले में वृद्धि होती जा रही थी इन चोरों पर लगाम लगाने के लिए डीसीपी संजय गुंजाल और एसीपी जेडी मोरे ने एक विशेष दस्ते का निर्माण किया और उन्हें चोरी की बाइक की तलाश करने का जिम्मा सौंप दिया इसके अंतर्गत मानपाडा पुलिस स्टेशन के इस विशेष दस्ते के पास एक शिकायतकर्ता आया और उसने मानपाडा पुलिस स्टेशन के अधिकारी सुनील तारमले को बताया कि उसके मोबाइल पर पुणे के आरटीओ द्वारा चालान काटे जाने का मैसेज आया है जिसके आधार पर मानपाडा पुलिस का एक दस्ता पुणे के लिए रवाना हो गया और उसने चालान काटे गए युवक की खोजबीन करते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसके पास मोटरसाइकिल के सारे दस्तावेज मौजूद हैं और यह मोटरसाइकिल उसने ओ एल एक्स से खरीदी थी जिसने उसे मोटरसाइकिल बेचा था उस व्यक्ति का नाम समीर शेख था अब पुलिस समीर शेख नामक उस युवक की तलाश में जुट गई परंतु इस दौरान पुलिस को पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति है ही नहीं आखिरकार पुलिस चकरा गई परंतु उसने हार नहीं मानी और अपनी छानबीन जारी रखा इसी दौरान पुलिस के हाथ युसूफ सकील अहमद खान नामक एक व्यक्ति हाथ लगा जो डोंबिवली के पलावा सिटी में रहता था जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने चार मोटरसाइकिल चोरी किए जाने का गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह फैशन डिजाइनर का काम करता था लॉकडाउन के कारण वह बेरोजगार हो गया था जिसके पश्चात उसने मोटरसाइकिल चोरी करने का रास्ता अपनाया और उसने चार मोटरसाइकिल चोरी करने के पश्चात उसके कागजात तैयार किए और सभी को ओ एल एक्स के माध्यम से बेच दिया फिलहाल मानपाडा पुलिस ने युसूफ को गिरफ्तार कर उसके पास से 4 मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है ।
वही मुंब्रा परिसर से मानपाड़ा पुलिस ने शातिर चोर शाहरुख मोहम्मद अली शेख को गिरफ्तार कर लिया है जिसने थाने, कल्याण व डाकघर जैसे परिसर से कुल 13 मोटरसाइकिल चुराए थे और उन्हें मुंब्रा के सिया कब्रिस्तान के पास छुपा कर रखा हुआ था पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है तो वही पुलिस ने डोंबिवली निवासी सिद्धेश सुनील मांढरे को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की हुई एक ऑटो रिक्शा बरामद कर लिया है इन सभी चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कुल 18 वाहन जब तक कर लिए हैं जिनकी कीमत करीब सात लाख के आसपास बताई जा रही है वही अब पुलिस इन सभी चोरों से यह पता लगाने मे जुटी हुई है कि अब तक उन्होंने कुल कितने वाहनों की चोरी की है तथा उनकी इस चोरी में और कितने साथी मौजूद है ।
रिपोर्टर