
एकवीरा ढाबा बना जुगार का अड्डा, 5 जुगारी गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 15, 2022
- 1604 views
भिवंडी।। ठाणे पुलिस आयुक्तालय परिमंडल -2 भिवंडी के निजामपुरा पुलिस थाना सीमा अंर्तगत स्थित एकवीरा ढाबा जुगार माफियों का अड्डा बन चुका था। इस ढाबें पर जुगार मटका खेल रहे जुगारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए निजामपुरा पुलिस ने ढाबें पर छापेमारी कर जुगार खेल रहे पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम लगभग साढ़े चार बजे के दरमियान अजय नगर, खाड़ीपार रोड़ पर स्थित एकवीरा ढाबा पर कई मटका राइटर्स मटका जुगार लिखने वाले पावर्ती लेकर जुगार का नंबर लिखने जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद निजामपुरा पुलिस ने दल बल के साथ ढाबें पर छापेमारी कर जुगार का नंबर लिख रहे मटका राइटर्स सुभाष शंकर माने (21),रिजवान क्युम खान (20) और दीपक पंचम कनोजिया (28) सहित जुगार खेल रहे राजेश हरिश्चंद्र म्हात्रे व अशोक जयकुमार काले को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही इनके पास से 8,600 रुपये नकद बरामद हुआ है। पुलिस सिपाही इब्राहिम सगीर शेख की शिकायत पर पांचो के खिलाफ जुगार प्रतिबंधक कायदा कलम 4,5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसकी जांच पुलिस नाइक खड़के कर रहे है। हालांकि सुत्रों की माने तो इसी पुलिस थाना क्षेत्र अंर्तगत श्रीदेवी ज्वेलर्स के सामने उड़ान पुल के नीचे, लस्सी साइकिल के पीछे, खड़क पाडा कांदा बटाटा मार्केट, खाड़ीपार व खोनी गांव में मटका चिट्ठी लिखने वाले कई राइटर्स सक्रिय है। जिन पर कार्रवाई नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली संदिग्ध बनी हुई है।
रिपोर्टर