आगामी विधानसभा चुनाओं के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने किया रूट मार्च

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से रविवार को केंद्रीय सुरक्षा बल पुलिस तथा पीएसी के जवानों की संयुक्त टीम ने रूट मार्च किया ।  सीओ  राकेश कुमार श्रीवास्तव ,थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में निकले रूट मार्च में जवानो ने सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।  साथ ही  अधिक  मतदान करने के लिए जागरूक किया। थाना प्रभारी संतोष सिंह  ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्वक एवं आचार संहिता का पालन करवाने के लिए रूट मार्च किया गया है । इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को यह संदेश देना है कि वह विधानसभा चुनाव के दौरान बिना किसी डर के अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहें। पुलिस और अर्ध सैनिक बल उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं किसी के दबाव में आकर मतदान न करें। अगर किसी के द्वारा वोट के लिए जबरदस्ती व दबाव बनाया जाता है तो शिकायत करें संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अर्धसैनिक बल ने कुमारगंज, पिठला, चिलबिली, देवगांव, अमानीगंज, डूंडी, खंडासा, बहादुरगंज में फ्लैग मार्च किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट