
पोषण आहार के पैकेट पर मानक नियमों के उल्लंघन पर श्रमजीवी संघटना करेंगी आंदोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 23, 2022
- 882 views
भिवंडी।। आंगनवाड़ी के माध्यम से छोटे बच्चों सहित गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले पोषण आहार के पैकेट पर कंपनी का नाम, पोषण आहार बनाने की तारीख और इसकी खराब होने की समय सीमा का उल्लेख नहीं होने के कारण इसका सेवन करने वाली गर्भवती महिलाओं व बच्चों के अभिभावकों में भ्रम पैदा हुआ है कि पोषण आहार का पैकेट कितना पुराना है। क्या खाने की समय सीमा समाप्त चुका है। श्रमजीवी संघटना के भिवंडी तालुका अध्यक्ष सागर देसक ने बाल विकास प्रकल्प के भिवंडी अधिकारी को पत्र देकर मांग किया है सोमवार को आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा वितरित किये पोषण आहार को वापस देने के लिए आन्दोलन किया जायेगा। निवेदन पत्र के अनुसार उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भिवंडी बाल विकास प्रकल्प द्वारा जव्हार नगर परिषद अतर्गत 12 आंगनवाड़ी केंद्रों पर ठेकेदार के मार्फत इस प्रकार के पोषण आहार का पैकेट का वितरण किया गया है। जिसमें कमियां पाई गयी है। बच्चों के अभिभावकों द्वारा शिकायत करने के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने पोषण आहार के पैकेट का निरीक्षण भी किया है। इन पैकेटों पर उत्पादक के नाम,पैकेट पर दिनांक, और इसकी खराब होने की तारिख का उल्लेख नहीं है। इसके आलावा भी पैकेट के पैकिंग में कई कमियां हैं किन्तु आश्चर्य की बात यह कि इसके वितरित करने के पूर्व ठेकेदार तथा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण क्यों नहीं किया गया। अबोध बच्चे व गर्भवती महिलाओं के जीवन के साथ हो रहे खिलवाड़ के विरोध में श्रमजीवी संगठना द्वारा सोमवार को आगंणवाडी केंद्र डँम आली में आन्दोलन किया जायेगा है। इस अवसर पर वितरित किये गये पोषण आहार का पैकेट अधिकारियों को वापस किया जायेगा। पोषण आहार का पैकेट वापस लेने के लिए अधिकारियों की उपस्थिति हेतु श्रमजीवी संगठन के ठाणे जिल्हा अध्यक्ष अशोक सापटे,पालघर जिल्हा अध्यक्ष सूरेश रेंजड,व सीता घाटाल, संतोष धिंडा ने आह्वान किया है।
रिपोर्टर