भिवंडी निजामपुर शहर द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस व बालासाहेब ठाकरे का अभिवादन।

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के भूतल पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस व बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस व बालासाहेब ठाकरे के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया गया। इस अवसर पर स्थायी सभापति व शिवसेना गटनेता संजय म्हात्रे, प्रभाग समिति दो के सभापति प्रशांत लाड,शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले,पानी पुरवठा कार्यालय अधीक्षक मनोहर लोकरे, लिपिक शशिकांत मरभल,मुकादम रमेश सालवी व भारी संख्या में शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट