गोदाम से कंप्यूटर व लूम कारखाने से कच्चे कपड़े का ताखा चोरी

भिवंडी।। शहर के नजदीक खाड़ीपार परिसर में स्थित पॉवरलूम कारखाने में रखा 6 कपड़े का ताखा चोरी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने कारखाना मालिक की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक खाड़ीपार स्थित गुडडू कंपाउड में मुस्तकीम मोहम्मद रहीम मंसूरी का पॉवरलूम कारखाना है। इस कारखाने में अफताब अनवर अंसारी व उसका एक साझीदार रविवार भोर में घुसकर कारखाने में रखा 6 कच्चे कपड़े का ताखा चोरी कर लिया। पुलिस ने कारखाना मालिक के शिकायत पर दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच पुलिस नाइक खडके कर रहे है। इसी तरह नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत स्थित हरीहर कंपाउड बिल्डिंग नंबर ए- 20 के गाला क्रमांक 121,122 की खिड़की तोड़ कर हरून आलम साईद अहमद अंसारी व उसके तीन साथीदार ने गोदाम में रखा डेल कंपनी का कंप्यूटर मॉनिटर, सीपीओ,सीसीटीवी कैमरा व डीबीआर को चोरी कर लिया है। गोदाम में काम करने वाले आशुतोष उदयकांत झा ने उक्त तीनों के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में नामजद शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने 15 हजार रुपये के कीमत के मुद्देमाल चोरी करने के जुर्म में तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक डी.डी. पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट