टेलर की दुकान व रेडीमेड कपड़े की गोदाम में चोरी

भिवंडी।। शहर के दो अलग अलग जगहों से लाखों रुपये कीमत के कपड़ा चोरी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पहली घटना शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत स्थित केजीएन चौक विलाल मस्जिद के पीछे तरीक हुसैन शमशेर हुसैन अंसारी के रेडीमेड गारमेंट कारखाने का दरवाजा तोड़ कर अज्ञात चोर ने लगभग एक लाख 85 हजार रुपये कीमत के तैयार रेडीमेड कपड़े को  चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत अंसारी ने शांतिनगर पुलिस थाना में की है। इस घटना की जांच पुलिस उप निरीक्षक निलेश जाधव कर रहे है। दूसरी घटना शहर पुलिस थाना के सीमा अंर्तगत स्थित लोहाटी कंपाउड नाइस नामक टेलर की दुकान का शटर तोड़ कर अज्ञात चोर ने ग्राहकों के कपड़े सिलाई कर रखा हुआ लगभग 21,500 रुपये कीमत के तैयार पेंट शर्ट को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। नाइस नामक टेलर की दुकान चलाने वाले निजामुद्दीन मोहम्मद हुसैन मोमिन ने अज्ञात चोर के खिलाफ शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार तडवी कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट