
आर.के.पालवी विद्यालय में विद्यार्थियों का शतप्रतिशत टीकाकरण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 24, 2022
- 418 views
भिवंडी।। तालुका के पड़घा स्थित आर.के.पालवी विद्यालय ने 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक के सभी छात्रों का टीकाकरण करने में सफलता प्राप्त की है। पडघा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.अमोल भोरव, स्कूल प्रबंधक रवीन्द्र पालवी, पर्यवेक्षक नरेश जाधव ने इस मुहिम में विशेष मेहनत की है। बतादें कि पिछले दो वर्षों से दुनिया में कोव्हिड -19 वायरस ने कहर बरपा कर रखा हुआ है। इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए टीकाकरण ही एकमेव उपाय है। शासन ने शुरुआती दौर में वयोवृद्ध सहित 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में टीकाकरण की मुहिम शुरुआत जिसमें शासन को अपार सफलता प्राप्त हुई है। इसी क्रम में शासन ने युवकों को इस महामारी से बचाने के लिए 15 वर्ष लेकर 18 वर्ष के सभी युवक व युवतियों का टीकाकरण करना प्रारंभ किया। युद्ध स्तर पर स्कुलों व काॅलेजो में इस महामुहिम की शुरुआत की गयी। इसी क्रम में पडघा स्थित आर. के.पालवी विद्यालय के प्रबंधक द्वारा अपने स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी 121 विद्यार्थियों का टीकाकरण करने के लिए अभिभावकों में जनजागृति कर प्रोत्साहित किया गया। जिसके कारण ही स्कूल में शत प्रतिशत टीकाकरण हो सका है। स्कूल प्रबंधक रवींद्र पालवे ने कहा कि कक्षा में छात्रों की उम्र को देखते हुए टीकाकरण के लिए प्रयास करना सभी के लिए जरूरी है। जिसके कारण देश का भविष्य को बचाया जा सकता है।
रिपोर्टर