सड़क दुर्घटना में व्यापरी घायल

भिवंडी।। भिवंडी- कल्याण रोड़ पर स्थित लोहाटी कंपाउड गेट के सामने एक ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार व्यापारी को पीछे से ठोकर मार कर घायल करने की घटना घटित हुई है। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार को हाथ व पैर में कुल तीन जगह फैक्चर होने के कारण उसका उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आयुब दुधवाला कॉम्प्लेक्स, गैबीनगर निवासी कैस मोहम्मद इरफान मोमीन (23) मंगलवार शाम 05 बजे अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए कल्याण नाका जा रहा था। लोहाटी कंपाउड गेट के सामने पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक एम.एच. 04 जी. एफ. 2734 के चालक ने ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार मोमीन गंभीर रुप जख्मी होकर सड़क पर पड़ा रहा वही पर ट्रक चालक अपनी ट्रक को लेकर फरार हो गया। भिवंडी शहर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279,337,338 सहित मोटर वाहन कायदा कलम 134,184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस नाइक फुपाने कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट