नकली पुलिस वाला बन गोदान में तम्बाखू खाने वाले से पैसा लेनेवाला आरोपी गिरफ्तार
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jan 30, 2022
- 428 views
कल्याण : उत्तर प्रदेश से मुंबई आ रही गोदान एक्सप्रेस में खुद को पुलिसवाला बताकर प्रवास करनेवाले यात्री को तम्बाखू खाने पर डराकर पैसे लेनेवाले नकली पुलिसवाले को कल्याण जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है।
जानकारी के अनुसार मुंबई के विले पार्ले निवासी धर्मेंद्र कुमार हवलदार दुबे अपने भाई इंद्रेश के साथ 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश के शायगंज रेलवे स्टेशन से गोदान ट्रेन पकड़ कर मुंबई आ रहे थे 27 को सुबह 12:30 बजे जैसे ही ट्रेन कसारा से निकली उन्हें तंबाकू खाने की तलब लग गई और वे ट्रेन के बाथरूम के पास जाकर तंबाकू बनाने लगे जहां पर पहले से 2 प्रवासी तंबाकू बना रहे थे तभी वहां पर हुमायून पट्टूभाई मुजावर नामक एक युवक आया और उसने तीनों को धमकाते हुए कहा कि वह पुलिस वाला है ट्रेन में तंबाकू खाने पर सरकार ने पाबंदी लगाई है जिसके लिए जुर्माना भरना पड़ता है इस तरह उन तीनों को धमका कर हुमायून ने उनसे पैसे लिए परंतु तभी इनमें से 2 प्रवासियों ने यह सारी बात डब्बे में बैठे अन्य प्रवासियों को बताया यह सुनकर सभी वहां पर एकत्रित हो गए तभी वहां पर टीसी आ पहुंचा और उसने सारा मामला सुनने के बाद हुमायून से उसकी पहचान बताने को कहा परंतु हुमायून इधर उधर की बातें कर मामले को टालने लगा तत्पश्चात टीसी हरिसिंह मीणा ने कल्याण जीआरपी में फोन लगाकर सारी घटना बताया जैसे ही ट्रेन कल्याण स्टेशन पर पहुंची कल्याण जीआरपी ने उक्त बोगी में पहुंचकर हुमायून को हिरासत में ले लिया और धर्मेंद्र दुबे की शिकायत के आधार पर नासिक के निवासी हुमायून मुजावर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया कल्याण जीआरपी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाल्मीकि शार्दूल वाल्मीक ने बताया कि आरोपी हुमायून को कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
रिपोर्टर