बनारस पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आठ बदमाश गिरफ्तार

वाराणसी जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आठ बदमाशों को अपने गिरफ्त में ले लिया है। इस गिरोह का सरगना भी गिरफ्त में आया बलिया जिले के कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर का रामजी यादव है। अन्य सातों बदमाश भी बलिया जिले के ही रहने वाले है। गैंग के सदस्य स्कार्पियो और बोलेरो से चलते थे और अलग-अलग शहरों में जाकर सामान्य धर्मशालाओं में ठहरते थे। बदमाशो के पास से स्कार्पियो, बोलेरो, एक लाख 70 हजार रुपये, दो तमंचा, चार कारतूस, सोने की तीन गुल्ली सहित अन्य सामान बरामद हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट