तीसरी लहर में संक्रमित हुए मरीजों में 75 प्रतिशत मरीजों का टीकाकरण नहीं

भिवंडी।। कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को हिलाकर रखा हुआ है। इसे हराने व इस महामारी पर विजय हासिल करने के लिए एकमेव हथियार टीकाकरण है। किन्तु भिवंडी पालिका द्वारा बार बार नागरिकों‌ में जनजागृति करने और सभी उपाय करने के बावजूद टीकाकरण संख्या दर में वृद्धि नहीं हो रही है। वही पर 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों को टीकाकरण करने के सभी उपाय किया जा रहा है चौंकाने वाले तथ्य यह है कि जनवरी में कोरोना वायरस रोगियों में से 75 प्रतिशत रोगी वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं ली थी। इसके बावजूद कि शिक्षित किशोर टीकाकरण के लिए अनिच्छुक हैं। हालांकि भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना की तीसरी लहर का असर महसूस नहीं हुआ लेकिन जनवरी में कुल 1560 लोग कोरोना से संक्रमित हुए जिनमें से 1039 मरीज वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं ली थी। कुल मरीजों में से 69 मरीज ऐसे थे जो पहली खुराक और 276 मरीज दोनों खुराक ली थी। 176 मरीज ऐसे थे जिनकी आयु वैक्सीन के प्रात्र नहीं थी। कुल 1560 मरीजों में से 1384 मरीज टीकाकरण के लिए पात्र थे। जबकि केवल 345 मरीज ही टीकाकरण पाए गए थे। पता चला कि उक्त सभी मरीज टीकाकरण न करने के कारण संक्रमित हुए थे।

भिवंडी शहर की कुल लोकसंख्या लगभग 6 लाख 18 हजार है। सभी को टीकाकरण करने के लिए लक्ष्य रखा गया है। किन्तु उक्त संख्या में केवल 72 प्रतिशत यानि 4,51,675 नागरिकों ने पहली खुराक और लगभग 50 प्रतिशत नागरिक यानि 301,957 नागरिकों ने दूसरी खुराक ली है। इसके आलावा 1521 नागरिकों ने बूस्टर खुराक ली है। स्कूल व कालेजों में टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया गया लेकिन शिक्षित युवाओं ने भी टीकाकरण से मुंह मोड़ लिया है और केवल 50 प्रतिशत टीकाकरण किशोरो को अभी तक हुआ है। 15-18 वर्ष के किशोरों में कुल 29 हजार किशोर इस टीकाकरण के पात्र है। जिसमें से कुल 15 हजार 450 युवकों ने पहली खुराक तथा 898 युवक दूसरी खुराक ली है। भिवंडी शहर में प्रवासी श्रमिकों की आबादी अधिक है और उनके टीकाकरण के लिए पालिका प्रशासन ने स्थानीय नागरिक स्वास्थ्य केंद्रों, सांस्कृतिक हॉल, स्कूलों, कॉलेजों सहित 15 मोबाइल वैन से टीकाकरण करने का अभियान शुरूआत की है। इस अभियान में करोड़ों रुपए खर्च किये जा रहे है। किन्तु आश्चर्य यह है कि टीकाकरण दर में इसका प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। जो चिंताजनक है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट