'अन्तिम व्यक्ति के उत्थान' के सिद्धान्तों पर काम कर रही है सरकार - वेद प्रकाश गुप्ता

अयोध्या ।। भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अयोध्या विधानसभा के हौसला नगर व मोदहा मोहल्ले में जनसंपर्क किया ।

इसके साथ में उन्होंने पूरा क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि केंद्र प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति के उत्थान के सिद्धांतों पर काम कर रही है । किसानों - मजदूरों व गरीबों को समृद्ध करना सरकार की प्राथमिकता रही है । इसके लिए योजनाओं की श्रृंखलाएं प्रदान की गई हैं ।

हर पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिला है । सरकार ने गरीबों को निशुल्क आवास, शौचालय, गैस व विद्युत कनेक्शन दिया । गरीबों के सबसे बड़ी समस्या इलाज के दौरान होने वाला खर्च था, जिसके लिए सरकार ने आयुष्मान भारत जैसी बड़ी योजना को लागू किया ।

उन्होंने कहा के अयोध्या का विकास केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है । यहां पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए सरकार ने योजनाओं की श्रृंखलाएं प्रदान की हैं, इसका लाभ अयोध्या ही नही इससे जुड़े अन्य जनपदों को भी मिलेगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट