मोटरसाइकिल सवार लुटेरे ने लूटा अंगूठी व मंगलसूत्र

भिवंडी।। शहर के कल्याण नाका के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरे ने सोना गिरवी रखने जा रहे एक मजदूर व्यक्ति के हाथ से अंगूठी व मंगलसूत्र लूटने की घटना को अंजाम देकर फरार होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो अज्ञात लुटेरे के खिलाफ भादवि की धारा 392,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शांतिनगर परिसर स्थित तैबा मस्जिद के सामने रहने वाले पवारलूम मजदूर अब्दुल गफ्फार जब्बार शेख (48) अपने मित्र अनिस अजिम शेख के साथ अभ्युदय को- आॅप के मणीपुरम गोल्ड लोन बैंक में सोना गिरवी रखने के लिए दोपहर सवा एक बजे लिवर्टी होटल की तरफ से धामणकर नाका की तरफ पैदल जा रहे थे। भिवंडी पुलिस आयुक्त (पूर्व विभाग) कार्यालय के समाने स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के सामने एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आऐ दो लूटेरे ने प्लास्टिक थैली में रखा एक तोले की अंगूठी व मंगलसूत्र छीन कर भाग गयें। शहर पुलिस ने अब्दुल गफ्फार शेख की शिकायत पर अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक भापकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट