हाइवे पर कार व टेंपों की टक्कर दो मौत एक घायल

भिवंडी।। नासिक - मुंबई महामार्ग पर स्थित मानकोली नाके के पहले ओवली गांव नाका पर गुरूवार लगभग ढाई बजे एक हयुदाई कार व टेंपों में भीषण टक्कर होने के कारण कार में बैठे एक व्यक्ति गंभीर रूप में जख्मी होने तथा दो अन्य व्यक्ति की मौत की घटना घटित हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रहनाल गांव निवासी चिराग दत्ता पाटिल (20) अपने दो साथी यज्ञेश शरद तरे (21) और मयुर संजय पाटिल (20)  के साथ हयुदाई कार से भिवंडी से माणकोली दिशा की ओर जा रहा थे। ओवली गांव नाके के पास पीछे से आ रही टेंपों ने कार को जोरदार से टक्कर मार दी जिसके कारण कार चालक ने अपना संतुलन खो दिया और कार डिवाडर व फिर पेड़ से टकराती हुई उलटे दिशा यानि नासिक की तरफ पटल गयी। इस दुर्घटना में कार में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये वही पर यज्ञेश शरद तरें व मयुर संजय पाटिल की उपचार के दरमियान मृत्यु हो गयी। पुलिस ने चिराग दत्ता पाटिल की शिकायत पर अज्ञात टेंपों चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279,337,338,304 (अ) सहित मोटर वाहन कायदा कलम 184,134 (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिरसाट कर रहे है। अभी तक इस मामले में टेंपों चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट